साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री का रिकॉर्ड, जोंबीज मूवीस बनाने में वैसे भी बहुत अच्छा रहा है, अगर हम बात करे 2016 मे आई ट्रेन टू बुसान जोकि जोंबीज मूवीस में सबसे ऊपर आने वाली फिल्मों के लिस्ट में आपको टॉप फाइव में दिख ही जायेगी।
आखिर है क्या ऑल ऑफ अस आर डेड ?-
यह एक कोरीयन वेब सीरीज है, जो कि नेटक्लिक पर ऑलरेडी रिलीज हो चुकी है और टॉप लिस्ट में भी टॉप पर चल रही है। यह सीरीज हिंदी अंग्रेजी और ओरिजिनल लैंग्वेज कोरियन में भी है।
यह शो फोकस करता है एक कोरियन हाई स्कूल के ऊपर जो कि एक ऐसे वायरस का शुरुआती बिंदु पॉइंट बन जाता है, जिससे इंसान एक दूसरे को खाने वाले जोंबीज वाले राक्षस में बदल जाता है।
अब जो स्टूडेंट्स बचे हैं उन्हें आपसी भेदभाव को बुलाकर इस महामारी के बीच जिंदा रहना है ।
वैसे तो जिन्होंने स्पीड गेम देखी होगी इसके अंदर ली यू मीन को एक नजर में पहचान लेंगे लेकिन इनके अलावा भी सीरीज में बहुत से अन्य महत्वपूर्ण करैक्टर है जो कि हमें पूरी सीरीज के अंदर बांधे रखते हैं और इस प्रकार का माहौल पैदा करते हैं कि उनके बारे में और जानना है ।
क्यो देखे All of us are Dead ?-
इस सीरीज को और अच्छा बनाती है इसके स्पेशल इफेक्ट और तेज चलने वाले ज़ोंबी जिनके वजह से सस्पेंस और सांस थम आने वाले सींस की मात्रा यहां पर भरपूर है ।
सब कुछ मिलाजुला कर देखा जाए तो यह आपको बोर तो नहीं होने देगी लेकिन हां अगर आपने दूसरी वेब सीरीज या फिर जोंबीज के ऊपर बनी मूवीस को देखा होगा तो आपको इसका कांसेप्ट थोड़ा पुराना लग सकता है लेकिन कैरेक्टर्स इतने सारे बता कर उनके बारे में बतला कर इस सीरीज को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने की कोशिश की गई है और कुछ भाग तक यह सफल भी हुआ मेरी तरफ से मैं इसे 10 में से आठ नंबर दूंगा ।
आपको यह सीरीज कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में बताइए।
और वेबसीरीज के review के लिये कमेंट करे ।
0 Comments