Jujutsu Kaisen Season 2 will break the internet.Here's the reason

Jujutsu Kaisen Season 2 will break the Internet. Here's the Reasons.

जैसा कि आपको पता ही है की Jujutsu Kaisen 0 ने जापान में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब ये  यूएस में रिलीज होने वाली है बहुत से लोग उत्साहित हैं कि Jujutsu Kaisen 0 में क्या होने वाला है ,ना केवल नये मूवी के लिए बल्कि सीजन 2 के लिए भी उनमे बहुत ज्यादा जोश भरा हुआ है । Jujutsu Kaisen मूवी में जिस प्रकार की हाइप को रखा गया है उससे सीजन 2 का अगर अंदाजा लगाया जाए तो यह सीजन वाकई में रिकॉर्ड तोड़,  साथ में इंटरनेट तोड़ने वाला है। 

आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं चेतावनी देना चाहूंगा की जिन लोगो ने अभी तक जुजुत्सू कायसेन की मांगा नही पड़ी उनके लिये आगे spoiler होने वाले है तो कृपया कर अपनी जिम्मेदारी पर ही आगे बड़े।
जिन लोगों ने मांगा पढ़ कर रखि है उन्हें तो पता ही है कि मैं सबसे पहले किस आर्क के बारे में बात करने वाला हूं लेकिन उस आर्क से पहले मैं छोटे-मोटे आर्क की बात करने जाऊंगा जो कि उस आर्क  तक पहुंचने में हमें बिल्डअप करते हैं सीजन 2 हो सके तो उसके अंदर अब तक का सबसे भयानक और सांस थमने वाला आर्क का होगा जिसे हम शिबुया इंसीडेंट आर्क के नाम से जानते हैं हम आपको बताएंगे कि सीजन टू में कौन-कौन से आर्ट को कवर किया जा सकता है जोकि आते ही इंटरनेट को तोड़ देगी ।

                    Gojou vs Toji


॰Gojou's Flashback Arc- क्या कभी आपने सोचा है की The strongest "Gojou" उसके स्कूल के टाईम पर केसा रहा होगा? इस arc के शुरु मे जब Gojou सोने जाता है तो उसे अपना पास्ट याद आता है जिसमे हमे बताया जाता है की किस प्रकार  Gojou The Strongest बना, दुसरे कैरेक्टर जिन हालातो मे है वो वहा केसे पहुचे । इसी बीच हमे पता चला कि Tengen-Sama  कौन है The Barrier Creater इसी के साथ साथ पता चलता है की वह अमर तो है परंतु उसकी curse technique के कारण उसे हर 100 सालो मे एक specific (विशेष) शरीर चाहिये जिसमे उसे अपना शरीर अगले 100 सालो तक रखता है। 
इसी बीच हमें दिखाए जाते हैं Gojou और उसका पार्टनर सुगरू गेतो (suguru geto) इसी समय पता चलता है कि वह किस प्रकार से एक विलेन बना । इस आर्क में हमें गोजो और गेतो दोनों एक मिशन के ऊपर काम करते हुए दिखाई देते हैं जिसमें उन्हें tengen-sama के अगले मानवीय के शरीर को हिफाजत करके सही सलामत  Tengen-sama के पास लानी है इसी मिशन के बीच हमें मेगुमी के पापा तोजी फुशीगिरो (Toji Fushigiro) जब इस कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस किया जाएगा तब तो इंटरनेट का टूटना पक्का है कारण यह नहीं है कि यह दिखने में हैंडसम है, बल्कि कारण है पूरी सीरीज में दिख रहे स्ट्रोंगेस्ट gojou  को लगभग मारने वाला एकलौता कैरेक्टर है। इस आर्क के खत्म होने से पहले फैंस को बता दिया जाएगा कि किस प्रकार Gojou का सबसे अच्छा दोस्त उसका सबसे बड़ा विलेन बना।

                  Kokichi Muta


॰Pre Shibuya Arc- कहानी  वापस वर्तमान में आती है और हम उन लम्हों की बात करेंगे जो कि आगे चलकर शिबुया इंसिडेंट आर्क (Shibuya Incident Arc) में चलकर बहुत बड़े Plot Twister या फिर कहें कारणों से भरपूर कर देगा। हमें पता चलता है एक रोबोट कैरेक्टर मेक मारू के पपेट मास्टर के बारे में जिसका नाम था कोकीची मुता जो कि दवाइयों के एक बाथरूम में डूबा हुआ होता है और उसके ऊपर बहुत सी नलीयां लगी हुई होती है हालांकि ऐसा बताया जाता है कि उसको किसी प्रकार की बीमारी है, उसके शरीर में किसी प्रकार का इंफेक्शन होता है जिस कारण से वह चल फिर नहीं सकता लेकिन वह अपनी कर्स एनर्जी की  वजह से रोबोट को कंट्रोल कर पाता है अपनी जिंदगी में इस दर्द से छुटकारा पाने और अपने दोस्तों के साथ जिंदगी के मजे ले सकने के लिए वह  सीरीज के मेन विलेन गेटो और माहीतो के साथ बाइंडिंग वो (यह एक प्रकार का एग्रीमेंट होता जिसमे अगर कोई एक भी पार्टी की तरफ से अग्रीमेंत टूटा तो वो मर जायेंगे)  वह उन लोगों से कर लेता है जिसमें वह उन्हें कुछ इंफॉर्मेशन देगा और बदले में गेतों और माहीतो उसे उसका शरीर वापिस देंगे । आगे चलके यह क्या होता है यह तो आपको सीरीज मे हीं देखना पड़ेगा ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है लेकिन इसके बाद जो भी होने वाला है वह होगा भयानक।

   Gojou state in Shibuya Incident Arc

॰Shibuya incident arc- वाकई में इसके लिए कौन एक्साइटेड नहीं होगा सीजन 2 के जान रहने वाला यह आर्क सीजन मे ना केवल फैंस को क्रेजी स्टोरी  प्रोवाइड करेगा वह भी एपिक मोमेंट्स के साथ, इसी के साथ एनिमेशन स्टूडियो पावर हाउस मक्का बेस्ट एनीमेशन जरूर देने वाला है हम इस सीजन या कहें आर्क के बारे में पूरी जानकारी तो नहीं देंगे लेकिन इसके कुछ कीपॉइंट्स होंगे जिनके  बारे में हम आपको बताना चाहेंगे जो कि इसके दूसरे सीजन को इंटरनेट तोडने लायक बनाता है उससे पहले हम कुछ कैरेक्टर्स के नाम मेंशन करना चाहते हैं जिनमें से कुछ नये करैक्टर होंगे और कुछ पुराने कैरेक्टर होंगे जोकि मैं इस आर्क में आते ही शाईन करने लगते हैं सबसे पहले कैरेक्टर का नाम है तोजी जो की कर्स पजेशन टेक्निक(curse possession technique) के वजह से आता है,
 जोगो ज्वालामुखी के चेहरा वाला,  choso  आपको याद ही होगा सीजन 1 के लास्ट में दो भाइयों की जोड़ी जी हां यह उन दोनों भाइयों का सबसे बड़ा भाई है, नानामी वैसे इस कैरेक्टर के बारे में मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है आप वैसे ही बहुत कुछ जानते हैं। डेगन, आपने गेटो और माहीतो को बीच पर घूमते हुए देखा होगा जी हां जिस बीच पर वह घूमते हैं वह कोई बीच नहीं वह एक प्रकार का डोमेन है जो कि इसी का है। लास्ट में हमारे सब के सबसे पसंदीदा सुकूना।
 फैंस को इस आर्क के शुरू में ही देखने को मिल जाएगा कि गोजो क्यों बेस्ट है क्योंकि जब उसकी फाइट होती है माहीतो,जोगो,चोसो और हानामी तो वह 0.2 सेकंड का जब डोमेन एक्सपेंशन यूज करता है तो  क्या तो सीन लगता है, वह आपको जब हॉलो पर्पल सबसे पहली बार दिखाया गया था तब उस प्रकार का रोन्गेते खडे करने के लिए फिर से तैयार हो जाइए । हमारे तोजी कैरेक्टर की भी लडाई दिखाई जाती है जिसमें पहली फाइट डेगन और दूसरी  मेगुमि के साथ दिखाई जाती है जब डेगन दूसरे कैरेक्टर को बड़े आराम से हराने वाला होता है तभी तोजी की एंट्री होती है और वह सब कुछ कर देता है फिनिश । करते ही वह सीधे मेगुमी  को टारगेट करता है वैसे तो फाइट वन साइडेड होती है लेकिन कुछ समय बाद ही उसको होश आ जाता है और वो खुद के बेटे को देखकर थोड़ा इमोशनल होता है और खुद को मार डालता है।

Sukuna-The King Of Curses

 आखिर में आता है सुकून का रैंपेज(Rampage Of Sukuna) जहां वह सिटी के एक बड़े हिस्से को तबाह कर डालता है वैसे तो इसकी फाइटिंग जागो और एक स्पैशल कैरेक्टर के साथ भी बड़ी ही दिलचस्प होने वाली है और इसके बाद जो हो रहा है वह तो कतई जहर ही हो रहा है ।


॰When will season 2 come out- ऐसे तो JJK0 दुनिया भर मे धूम मचा रहे हैं, दूसरे सीजन की कोई खबर नहीं है लेकिन अभी उसकी जेजेके जीरो मूवी चल रही है जो कि पहले अमेरिका में रिलीज होगी फिर उसके बाद Jjk सीजन 2 के बारे में भी हमें पता चलेगा तो यहीं थे वह कुछ रीजन है जिनके बजे से जेजेके का दूसरा सीजन सबसे बड़ा अनिमे चेंजर होने वाला है ।
और हाँ हमारे दुसरे आर्टिकल को भी एक दफा देखिये ऐण्ड
GIVE YOUR VALUABLE THOUGHTS ON THIS ARTICLE AND MOTIVATE US TO CONTINUE POST THIS TYPE OF INFORMATION.

Post a Comment

0 Comments