आते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी मार्वल की ये बेहतरीन सीरीज। Marvel's famous series Moon Knight is going to break the internet on 30th of March.
मार्वल स्टूडियोज वैसे मूवीस के लिये फ़ेमस है लेकिन अब उसने जब अपना हाथ टीवी शोज़ में भी रख दिया है तो वह भी उस में पीछे नहीं हट रहा है उसने यहां पर भी तहलका मचा रखा है, 2021 में वांडा विजन से शुरुआत, हाव्कआय से अंत करके उन्होंने मार्बल फैंस की ख्वाहिशों को पूरा करा है ।
मार्बल अभी अपनी सारी सीरीज और टीवी शो डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर रहा है और आज हम बात करने वाले हैं मार्बल के उस शो के बारे में जो कि 2022 में शुरू होगा और फैन्स उसका काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं हाल ही में 2 हफ्ते पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है ।
जी हां हम बात करने वाले हैं आज मार्वल स्टूडियोज की मून नाइट सीरीज की । यह सीरीज भी दूसरी सीरीजो की तरह डिजनी प्लस हॉटस्टार पर ही रिलीज होगी, यह सीरीज 30 मार्च 2022 को आने वाली है जिसमें सूत्रों के मुताबिक 6 एपिसोड होने वाले हैं और हर एपिसोड लगभग 40 से 50 मिनट लम्बा होने वाला है ।
अब बात कर लेते हैं इस सीरीज के ऊपरी भागों पर, यह सीरीज फॉलो करती है एक ऐसे कैरेक्टर को जिसका नाम होता है स्टीवन ग्रांट जो कि एक गिफ्ट शॉप में काम करता है, वह दूसरे जीवन की यादों से बहुत ज्यादा परेशान होता है ।
स्टीवन को पता चलता है कि उसको मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर है और उसमें एक और व्यक्तित्व है जिसका नाम है मार्क स्पेक्टर ।
जैसा की आप लोगों ने ट्रेलर देख ही लिया होगा और उसमें बताते हैं कि वह इन दोनों पर्सनैलिटीज़ की वजह से सपने और असल जिंदगी के बीच के फर्क को भूल चुका है और यह नहीं बता सकता कि वह कब सो रहा होता है और कब वो असल जिंदगी में चल रहा होता है ।
मून नाइट सीरीज की ऑसमनेस यही खत्म नही होती, इसका मुख्य किरदार मूनलाइट या फिर कहे मार्क स्पेक्टर का किरदार कोई नहीं बल्कि ऑस्कर इसाक(Oscar Isaac) ने निभाया है जिन्होंने स्टार वॉर्स द राइज ऑफ़ स्काईवॉकर, स्टार वॉर्स द फोर्स अवकेंस, डून, X-men apocalypse, Spider-man इनटू द spider-verse, स्टार वार्स द लास्ट जेडी जैसी मूवीस में अहम किरदारों का रोल निभाया है और अब फैंस वेट कर रहे हैं कि जल्द जल्द से वह अपने फेवरेट ऑस्कर इसाक द्वारा मून नाइट स्क्रीन पर देखें ।
हमारे
वैसे तो मैंने मून नाइट की कोई कॉमिक बगैरा नहीं पड़ी है लेकिन फिर भी मुझे इंस्टाग्राम और दूसरा अदर सोर्सेस से पता चला है कि इसमें कौन-कौन सी ताकतें हो सकती है जैसा सबसे पहले तो आप लोग को भी पता ही होगा कि इसके अंदर भरपूर शक्ति है सुपर ह्यूमन पावर । और इसका नाम मून नाइट है तो इसका भी मून से कुछ ना कुछ तो वास्ता होगा जैसे कि फुल मून होने पर इसकी पावर का डबल हो जाना जैसी ताकतो का पता चला है ।
आप इस सीरीज के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट बॉक्स में हमें बताइए ।
0 Comments