Vinland Saga True Masterpiece. Vinland Saga : इतनी फ़ेमस क्यो है ?
Vinland saga Best Anime?
विनलैंड सागा एनिमी की दुनिया में एक मास्टर पीस कहे जाने वाली हिस्टोरिकल एनीमें है जोकि Sienen एनीमें है जिसका एनीमेशन विट स्टूडियो ने किया ।
इसमे हमें कहानी बताई जाती है, एक जवान लड़के की जो कि एक ऐसे आइलैंड पर रहता है, जहां पर हमेशा बर्फ जमी रहती है और पूरा आईलैंड बर्फ से ढका हुआ होता है । इस बच्चे का सपना होता है कि वह विनलैंड आईलैंड पड़ जाए, एक ऐसा आईलैंड जहां पर मिट्टी है हरी-भर से घास है और चैनो अमन है, लेकिन सीरीज में होने वाले कुछ घटनाओं के कारण वह कुछ व्यापारियों के साथ रहने लगता है ताकि वह खुद को ट्रेन कर कर अपना बदला पूरा कर सकें।
यह एनीमें हमे बताती है, एनीमें बच्चों के लिए नहीं होती है। इस एनिम में बताए जाने वाले कांसेप्ट बच्चों के लिए नहीं है यह एडल्ट्स के द्वारा ही समझे जा सकते हैं इसमें आपको इमोशनल सीन, फाइट सीन, हिस्टोरिकल प्लेसेस, बखूबी ढंग से बताए गए हैं
Vikings
जी हां, अगर आप वाइकिंग स्टोरीलाइन के फैन है तो आपको इसमें वाइकिंग्स देखने को भी मिलेंगे जो कि ना सिर्फ लूटपाट करते हैं बल्कि किसी लैंड पर रहकर आराम से अपनी जिंदगी जीते हैं । इस अनिमे में वाइकिंग्स को देखकर आपको उनसे बहुत ही ज्यादा लगाव होने वाला है ।
Maturity-
अगर इसकी मांगा देखी जाए तो वह Shonen मांगा कैटेगरी में आती है लेकिन एनिमी में आते आते हैं यह Sienen बन जाती है, मतलब मांगा टीनएजर्स के लिए है लेकिन यह अनिमे तक आते-आते यह एडल्ट्स के लिए भी बन गई
इसमें वर्ल्डबिल्डिंग बड़ी ही खुबसूरत और असल तरीके में कैसी होती है इसका बडी ही बारीकी से किया गया है। दुनिया कैसी होती है? दुनिया के कुछ डार्क पहलू इसमें बताए गए हैं
Animation Quality Is Far Beyond Imagination
Thorfinn Character Development-
अनिमे को मास्टर पीस कहा जाता है तो इसके पीछे कुछ कारणों में से एक कारण यह भी है कि इसके मेन कैरेक्टर और पेन का जो कैरेक्टर डेवलपमेंट होता है वह इस सीरीज में आपको आश्चर्यचकित कर जाएगा शुरुआत में वह आपको बड़ा ही शान्त चेहरे बच्चे के रूप में बताया जाता है जो कि हमेशा ऑप्टिमिस्टिक रहता है लेकिन जैसे-जैसे एनीमें बढ़ती जाती है जैसे-जैसे एनीमें डार्क होती जाती है उसके कैरेक्टर डेवलपमेंट भी उसी के साथ साथ होता जाता है ।
Character Variety-
अब अगर हिस्टोरिकल अनिमे की बात होती है तो इसमें आपको भी पता है कि मैन कैरेक्टर से तो काम चलना नहीं है इसीलिए उन्होंने बहुत सारे कैरेक्टर इसमें लिये हुए हैं, जिनका सीरीज में कुछ ना कुछ हिस्सा तो होता ही है और एक प्रकार से हमें बताया जाता है कि इस सीरीज में कोई भी बुरा या अच्छा नहीं है, जो भी है लोग अपने-अपने नजरिए से सही है ।
आपको कोई कैरेक्टर एक एपिसोड में बुरा बताया जाएगा, तो अगले ही एपिसोड में उसी कैरेक्टर को अच्छा बता दिया जाएगा ।
Animation and Fight Scenes-
विनलैंड सागा की मांगा में बहुत से हिस्टोरिकल प्लेसेस बताए गए हैं और बहुत से ऐसे सींस हैं जिन्हें मांगा में समझने में थोड़ी देर लगती है, तभी इसका एनिमेशन बिट स्टूडियो को दिया गया ।
बिट्स स्टूडियो वही स्टूडियो है जिसने अटैक ऑन टाइटन के सीजन वन से लेकर सीजन 3 तक एनिमेट किया है ।
यही नहीं इसने और भी कई अनिमिज़ को एनिमेट किया है । एनी में स्टोरी हिस्टॉरिकल स्टोरी है जिसके कारण विट स्टूडियो ने इसमें बड़े ही बारिक ढंग से कार्य किया है और जब वह दृश्य अपनी आंखों के सामने आते हैं तो मन करता है कि बस ने देखते ही रहे ।
वही बात करें फाइट सींस की तो क्योंकि यह स्टोरी वाइकिंग्स की है तो आप भी जान सकते हैं कि इसमें हैंड टू हैंड fights ही आपको दिखाई जाती है । इसमें आपको कोई लेजर्स शूट करता हुआ नहीं दिखता । बस तलवार वगैरह ज्यादा यूज होती है लेकिन उनके अंदर से कोई सुपर पावर नहीं निकलती तो बिट स्टूडियो ने हैंड टू हैंड साइड सींस को इतने अच्छे ढंग से एनिमेट किया है कि मन करता है कि यह फाइट चलती है जाए, चलती हो जाए ।
स्टोरी में जितने भी फाइट सींस हैं उनको भी बस एसे ही दिखाने के लिए नहीं डाला गया है, फाइट्स का सीरीज में स्टोरी पर क्या इंपैक्ट पड़ेगा इसके सोचकर ही उन्होंने फाइटस डाले हैं।
तो यह थे कुछ पॉइंट जिनके द्वारा हम बोल सकते हैं कि विनलैंड सागा एक रियल मास्टर पीस है ।
अगर अभी तक आपने विनलैंड सागा को नहीं देखा है तो मैं Highly Recommend करूंगा कि आप इसका पहला और दूसरा एपिसोड देखिए फिर उसके बाद आपका खुद ही मन करेगा कि पूरी की पूरी सीरीज देख जाएं । खास बात तो यह है कि इसका सीजन 2, 2022 मे ही आने वाला है तो सीजन 2 आने से पहले पहले आपको इसको जरूर चेक आउट करना चाहिए ।
0 Comments