ONE PUNCH MAN में क्या चल रहा है ?

 




जैसे की आप लोग जानते ही हो की one punch man की anime जो थी वो वाकई में जबरदस्त थी,

अब हम भले ही वो एनीमेशन क्वालिटी की बात करे या voice dubbing की, यह anime के लिए एक तरह से परफेक्ट काम था जिसे Netflix पर काफी प्यार मिला जिसके चलते इसके 2 सीजन Netflix  पर मौजूद है जिसे आप अभी देख सकते हैं। anime में इसका 3 सीजन लगभग 2021 के अंत तक आना था लेकिन कोरोना के चलते इसमें और ज्यादा देरी कर दी।

 

यह तो बात हो गयी इसके Anime Adaption की लेकिन वही बात करे इसके ओरिजिनल सोर्स Manga की इसमें भी आर्ट का क्या कहना आप इसके हर एक पैनल को देखते ही रह जायेंगे की क्या आर्ट हैं।

वैसे में बड़े ही पेशेंस रखने वाला इंसान हु पर जब कोरोना की वजह से इसकी रिलीज़ डेट जब आगे बढ़ती गयी तो मुझसे रहा नहीं गया और मेने सोचा की चलो एक चैप्टर पढ़ लेते है लेकिन जब वो एक चैप्टर चालू हुआ तो one punch man  की manga से अपडेटेड हो गया ।

Main Villain कौन हैं ?

Manga पढ़ते वक़्त मेरे मन में बार बार एक बात रही थी की  इस सीरीज के हीरो को इतना पॉवरफुल बताने की क्या जरुरत होगी लेकिन फिर इन्होने एक नए कॅरक्टर को बुलाया जिसका नाम आपने अनिमे में भी सुना होगा ओरोचि manga  में ये तो एक सेकंड भी नहीं टिके मेने सोचा ये क्या विलन था फिर धीरे धीरे मिस्ट्री पर से पर्दा हटा और पता चला की GOD नाम का जिक्र किया जा रहा है और मेने सोचा ऐसे ही कर रहे होंगे लेकिन जब उन्होंने उस कॅरक्टर को बताया भाईसाब में तो हैरान हो गया की ये क्या चीज है |

मजा तो तब आएगा जब एक तरफ होंगे हमारे टाइमपास के लिए बने सुपरहीरो Saitama vs दूसरी  तरफ , god  जो की सिर्फ सोचते ही अपने प्यादो को चुटकी भर में मार देता है  जानना है

 फिर कमेंट करके बताईये की आप कोनसी बात समझ नहीं आयी तब तक के लिए

।। जय हिन्द जय भारत।।

Post a Comment

1 Comments