Black Clover Chapter-323 In Hindi ||
Black Clover Chapter-323 In Hindi
फिर एकदम से हमें फ्लैश बैक दिखाया जाता है जिसमें यामी नीचे जमीन पर लेटा हुआ होता है फिर उसके पास वेनेसा और ग्रे आते हैं, जो कि उसको हिल कर देते हैं।
उन दोनों की मदद से वह हिल हो जाता है और उन्हें थैंक्यू बोलता है । इतने में हमें लिच्त और वेंजेंस दिखते हैं।
Black Clover Chapter-323 In Hindi || Yami's New Sword
वेंजेंस वर्ल्ड्ट्री मैजिक से Blade Of Misteltien बना देता है और यामी से कहता है कि मैंने अपना सारा मैजिक इस ब्लेड में बनाने के लिए डाल दिया है अब मैं ज्यादा नहीं लड़ सकता इसलिए बाकी बचा हुआ काम तुम्हें ही करना पड़ेगा ।
फिर एकदम से वापस वही सीन पर लिया जाता है जहां पर यामी खड़ा होता है और उसके पीछे Nacht होता है, यामी उससे कहता है :जब हम जिंदा रहे तो चलो एक ड्रिंक पीते हैं"।
यामी Nacht को लेकर वापस पीछे हटता है। एकदम से हमें Asta दिखाई देता है जिसके लिए लुसिफर इन्तजार कर रहा होता है, लुसिफर asta की और पंच बना के उसकी तरफ आगे बढ़ता है, एकदम से हमें हमारे जोरा और नेरू दिखाई देती है लुसिफर का पंच जो कि उसके हिसाब से asta को पड़ना चाहिए था, पंच जोरा और नेरू को लगता है।
जोरा पर पंच लगते ही वह अपना रिवर्स काउंटर अटेक मैजिक चालू कर देता है और उसी समय हमें नेरू का माना मेथड सीलिंग मैजिक दिखता है।
Black Clover Chapter-323 In Hindi
फिर फ्रेम दूसरी ओर जाता है जहां पर Nacht यामी से कहता है-
" तुम्हें मुझ से दूर रहना चाहिए तुम मरो या जियो उससे मुझे कुछ लेना देना नहीं ।"
फिर Nacht मन में बोलता है की यामी जब भी मैं तुम्हें देखता हूं, मुझे अपना पुराना अस्तित्व याद आता है, वह पुराना अस्तित्व जो कि मुझे बहुत ज्यादा खराब लगता है क्योंकि उसी अस्तित्व के वजह से मैंने तुमसे तुम्हारा मोरगन छीन लिया इसीलिए मैं नहीं चाहता कि तुम अपनी लाइफ मेरे जैसे इंसान के लिए गवा बैठे क्योंकि सच तो यह है कि तुम मेरे एक अनमोल दोस्त हो ।"
फिर यामी अपने अलग ही टोन में बोलता है-
"तू पागल है, सुन बुद्धू अब से तू जिएगा और लोगों को बचाएगा भी सुना Nacht तूने और सुन, जब बात दोस्त की आती है ना तो कोई भी बंदा अपनी गर्दन को गवाने के लिए तैयार हो जाता है।"
फिर Nacht बोलता है-
"तू कभी नहीं सुधरेगा साले हमेशा बच्चों की तरह हरकते करता है और बच्चा ही रहेगा अबे बड़े हो जा और वह देख सामने किंग ऑफ द डेविल खड़ा है।"
फिर Nacht यामी से बोलता है "चलो थोड़ा टाइम पास करते हैं दोस्त।"
और इसी के साथ चैप्टर खत्म हो जाता है तो यह था चैप्टर 323 ब्लैक क्लोवर का
अगर आपकों मेरे यहां हिंदी ट्रांसलेट अच्छा लगा या फिर इसको करने में कहीं गलती हो गई हो तो मुझे माफ करना ।
0 Comments