Black Clover Chapter-324 In Hindi, New Devil Union Of Nacht
Black Clover Chapter-324 In Hindi
जी हां यहां पर एंट्री होती है यामी और Nacht की फिर यामी Nacht से बोलता है-"वैसे तो तुम भी जानते ही हो लेकिन, है ना Black Bulls कमाल के"।
फिर Nacht,Black Bulls की कामयाबी का सीन को याद करते हुए बोलता है- 'इन सभी ने मेरी एक्सपेक्टेशन स्कोर पार किया है,बोलता है कि वैसे तो मुझे बोलते हुए अजीब लग रहा है लेकिन हां तुम सही कह रहे हो'।
फिर जोरा कहता है, अब चलो शोऔफ़ Show Off करो, आखिरकार तुम हो तो हमारे सुपीरियर ।
यामी बोलता है-
"अगर मेरे स्क्वाड मेंबर इतना सब कुछ कर सकते हैं तो फिर तो हमें भी बड़ा काम ही करना पड़ेगा"
बड़े जोश में आकर यामी Nacht से बोलता है "सही कहा ना मैंने वाइस कैप्टन" Nacht जवाब देता है "सही कहा कैप्टन"।
यामी मन में सोचता है "पता नहीं कैसे लेकिन मेरे अंदर अभी लाखों-करोड़ों टन मैजिक दौड़ रहा है"।
फिर दोनों एक साथ कहते हैं माना ज़ोन फुल रिलीज डार्क मैजिक x शैडो मैजिक मतलब यहां पर दोनों के मैजिक जुड़ जाते हैं और एक नई टेक्निक बनाते हैं चिल्ड्रंस प्लेग्राउंड Childrens Playground ।
अगले पैनल में हमें एक नया डेविल यूनियन देखने को मिलता है केनिस एंड फैलेस।
New Devil Union Of Nacht
फिर हम एक शब्द देखने को मिलता है जैसा डार्कनेस, शैडो को फैला देती है वैसे ही शैडो डाकनेस बनाती है । और बहुत सारे शैडोज लुसिफर पर अटैक करते हुए हमें दिखाई देते हैं और फिर एकदम से यामी अपनी तलवार के साथ lucifero पर के ऊपर दिखाई देता है और अपनी टेक्निक के साथ नाम बोलता है Dark cloaked Deep Black Blade और लुसिफर को डायरेक्ट हिट मिलती है।
लुसिफर अपने हाथ की तरफ देखता है तो उसे स्क्रैच आया होता है और बोलता है-
"तुम इंसानों में मुझे हराने की काबिलियत है, यह तो मैं मान लूंगा!! इसीलिए मैं तुमको मार डालूंगा ना सिर्फ तुमको, तुम्हारे भाई, बहन, मां-बाप, दोस्त, पड़ोसी हर एक इंसान को, इतनी देर से मैं अपनी पूरी ताकत का प्रयोग नहीं कर रहा था लेकिन अब लगता है कि मुझे अब सीरियस होना ही पड़ेगा"।
यामी बोलता है-
"वाकई में तुम अभी भी अपनी ताकत को पीछे सर रख रहे थे? चलो ठीक है"।
अगले पैनल में Asta, Nero को थैंक्यू कहता है फिर Asta बोलता है-
"तुम सच में ठीक होना क्योंकि तुम लग नही रहे हो"। और फिर यूनो जवाब देते हुए बोलता है-
"अबे तू तो कुछ कह मत इस बारे में"।
फिर दोनों साथ में बोलते हैं-
"चलो फाइनल बैटल खत्म करें"।
Black Clover Chapter-324 In Hindi
फिर हमें पैनल में एक तरफ यामी और Nacht एक साथ दिखाई देते हैं और नीचे की तरफ Asta और यूनो एक साथ दिखाई देते हैं और एक तरफ लुसिफर अपने फाइटिंग पोज़ मेे खड़ा रहता है और चैप्टर खत्म।
Black Clover Chapter-323 को भी पढ़े हिन्दी मे करे लिंक क्लिक
👇👇👇
0 Comments